main slideब्रेकिंग न्यूज़

नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, समेत कई राजनीति हस्तियों की पतंगें ट्रेंड में,पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को भी नहीं भूले उनके फैंस

 जयपुर:कोरोना के बाद पहली बार इस साल संक्रांति पर जयपुर में इतना जोश नज़र आ रहा है. लोग त्योहार को लेकर जोश में हैं तो कारोबारी, कारोबार को लेकर.. पतंगों के बाज़ार 2 साल बाद इतने सतरंगे दिख रहे हैं. जब ये रंग बिरंगी पतंगे संक्रांति के दिन आसमान में नज़र आाएंगी तो वो नज़ारा देखने लायक होगा. संक्रांत से पहले बाज़ार पतंगों से पट गये हैं. हमेशा की तरह कुछ पतंगों की सबसे ज़्यादा मांग है. राजनीतिक हस्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोल बाला है तो सिद्धू मूसेवाला की याद में भी पतंगें बाजार दिख रही हैं. इस साल की हिट फिल्मों को लेकर भी पतंग मौजूद हैं. कहा जाए तो इस बार गुलाबी नगरी जयपुर के आसमान सतरंगी दिखेंगे.

अन्‍य देशों में रह रहे भारतीय जल्‍द ही अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिये यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का ‘उपयोग’ करने में होंगे सक्षम

कोरोना काल में इस शहर में त्योहार अच्छे से नहीं मनाया गया था. जिसके कारण यहां के कारोबारियों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा था. मकर संक्रांति के दौरान लोग यहां आते हैं और अपने दोस्तों, परिजनों के साथ पतंग उड़ाते हैं. सोशल मीडिया पर लोग तस्वीरों को शेयर करते हैं.

इस बार मार्केट में कई तरह की पतंगें मिल रही हैं. नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, समेत कई राजनीति हस्तियों की पतंगें दिख रही हैं. वहीं पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भी ट्रेंड में हैं. उनके फैंस उन्हें भूले नहीं हैं. इस बार बच्चों के कार्टून से बनी पतंगें भी ट्रेंड में हैं. बच्चों को ध्यान में रखकर पतंगों को बनाया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button