राम के राज्याभिषेक के साथ किशनी रामलीला का हुआ समापन !

किशनी – नगर में चल रही रामलीला का गुरुवार रात भगवान राम के राज्याभिषेक के बाद रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।चेयरमैन व रामलीला अध्यक्ष ने सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया। युवा रामलीला क्लब के सौजन्य से आयोजित रामलीला का 8वें अंतिम दिन शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र प्रताप सिसौदिया उर्फ जीतू सिसौदिया,चेयरमैन अनिल मिश्रा,प्रधान सुखदेव तोमर व पूर्व प्रधान उपदेश अग्निहोत्री ने फीता काटकर व भगवान राम लक्ष्मण सीता व हनुमान की आरती कर किया।समापन से पूर्व शिव बारात के सभी पात्रों व रामलीला के कलाकारों को चेयरमैन अनिल मिश्रा व रामलीला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सम्मानित किया।रामलीला कमेटी ने राष्ट्रीय गीतकार बलराम श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया।
रामलीला में भगवान राम के अयोध्या वापस आने पर जमकर पटाखे चले और खुशी में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में आधा दर्जन नृत्यांगनाओं ने फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाए।दर्शकों की भारी भीड़ शुक्रवार सुबह तक मैदान में डटी रही।आयोजकों और पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए कई बार कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।इस मौके पर रमाकान्त मिश्रा,विजय चतुर्वेदी,राहुल गुप्ता,अमित तिवारी,आदेश गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,डैनी यादव,बीटू यादव,मुकुल यादव,गोपाल चौहान,चन्द्रकेश यादव,प्रशान्त तिवारी,भरत गुप्ता,उमाकान्त यादव,राहुल चौहान,पूनिया चौहान,रवि गुप्ता,कल्लू महाराज,रमाकांत गुप्ता,मंगल रावत,दीपू गुप्ता,सोनू गुप्ता,वरुण मिश्रा,शिवा राठौर,जयवीर सविता,आरिफ खान,गोल्डी गुप्ता,फाद खान,संजय बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।