पलवल से गायब महिला व युवक को किशनी पुलिस ने किया बरामद
किशनी,थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गैर समुदाय की महिला को अपने पास रख लिया।जानकारी पर परिजन युवक के घर पहुंचे और विवाद शुरू कर दिया।युवक ने 112 नम्बर पुलिस को फोन कर बुला लिया।बाद में पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गयी।
थाने में बिना सूचना दिए युवक को उठा ले गयी पुलिस,कई जनपदों के कंट्रोल रूम से साधा संपर्क
मंगलवार को थाना क्षेत्र के युवक के यहां एक गैर समुदाय की महिला फ़ोन कर उसके घर आ गयी और पत्नी बनकर तीन माह से रह रही है।जानकारी पाकर महिला के पिता और पति एक दर्जन लोगों के साथ युवक के गांव पहुंच गए।गांव पहुंचकर महिला को साथ चलने के लिए कहा तो उसने जाने से मना कर दिया।इस बात से बौखलाए महिला के पति व परिजन उसको जबरिया ले जाने की बात करने लगे।इसी बीच युवक ने 112 पुलिस को फोन कर बुला लिया।पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली और दोनों को थाने ले आई।महिला के पति व परिजन भी थाने आ गए।महिला के पिता ने बताया कि उनका दामाद पलवल हरियाणा में नौकरी करता था वही उनकी बेटी भी वही साथ मे रहती थी।ये युवक भी वही नौकरी करता था।जानकारी न मिलने पर उन्होंने पुत्री के चले जाने पर वहां रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।जानकारी करने के बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने पलवल पुलिस से बात कर बरामद महिला व युवक को ले जाने के लिए कहा है।वही पकड़े गए युवक ने बताया कि वह पति पत्नी के रूप में तीन माह से रह रहे है।वह भगाकर नही लाया बल्कि वह फ़ोन करके खुद उसके गांव आयी है।