किशनी पुलिस ने ढाई साल की बच्ची के दुष्कर्मी को ढाई घंटे में दबोचा
किशनी – सहज विश्वास नहीं होता कि कोई ढाई साल की मासूम के साथ भी हैवानियत कर सकता है। पर ऐसा हुआ है और किशनी की सतर्क पुलिस ने आरोपी को उसके अंजाम तक पहुंचाने का प्रबन्ध भी कर दिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम उनके घर पर थाना बेबर के एक गांव से उनका रिश्तेदार आया हुआ था। उक्त आरोपी ने रात के आठ बजे उनकी ढाई साल की बेटी के साथ कमरे में लेजाकर वलात्कार कर डाला। रोती बिलखती बेटी ने जब परिजनों को उस घटना के बारे में बताया तो उनके नीचे से जमीन खिसक गई। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी उनके घर से गायब हो गया। पीडित पक्ष द्वारा आरोपी के खिलाफ तहरीर देते ही पुलिस हरकत में आगई।
पुलिस ने दुष्कर्मी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को सहित कई धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर मासूम को इलाज के लिये सैंफई भेज दिया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकडने के लिये टीमों का गठन कर दिया। एक टीम में प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल कुमार,निरीक्षक अपराध गीतम सिंह,एसएसआई सुखबीर सिंह,उप नि0 शंकर सिंह,प्रवीन कुमार,रतनेश कुमार तथा सोनू भारद्वाज आरोपी की खोज में लग गये। इधर आरोपी भी भाग जाने की फिराक में था। पर पुलिस की तेज नजरों से वह अपने आपको बचा नहीं सका और मात्र ढाई घंटों के अन्दर पुलिस ने आरोपी को ढढोंस पुल के पास दबोच कर चालान कर जेल भेज दिया है।