किशनी विधायक ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर किया धरना प्रदर्शन !
मैनपुरी -( रामजी लाल गोस्वामी) – विकासखंड जागीर क्षेत्र के मंछना बिजली घर स्थित खप्पर वाले बाबा मंदिर परिसर में क्षेत्रीय विधायक बृजेश कठेरिया के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने बिजली की अनियमित आपूर्ति अघोषित विद्युत कटौती और किसानों को समय से बिजली न मिलने के विरोध में किसान व सपा नेता धरने पर बैठ गए। विधायक ने आरोप लगाया कि किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों को समय से बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते किसानों की फसलें बिल्कुल बर्बाद होने की कगार पर हैं। बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठाते, बिजली कटौती को लेकर पूरे जनपद में हाहाकार मचा हुआ है। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र में धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। वहीं मौजूद ग्रामीणों ने कहा समय से बिजली न मिलने के कारण फसलों की सिंचाई नहीं हो पाती है। नलकूपों के बिल ज्यादा आ रहे हैं। समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा।