सात सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों की सुनी समस्याएं
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,जाफरगंज फतेहपुर:
विकासखंड खजवा की ग्राम सभा रनमस्तपुर में ग्रामीणों के साथ मिलकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ग्राम सभा में नाली खड़ंजा व जर्जर पड़े गड्ढा युक्त मार्गो को बनवाने सहित लगभग पन्दृह घर ऐसे भी हैं। जहां पर अभी तक विद्युतीकरण की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों का कहना है की इसकी शिकायत प्रधान व जाफरगंज उप केंद्र के अवर अभियंता को मौखिक एवं लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। उपकेंद्र जाफरगंज की दिन-ब-दिन चरमराती जा रही है। लो वोल्टेज बिजली मिलने से सिंचाई का संकट गहराता जा रहा है। वहीं पर गरीब परिवार चंद्रमा की रोशनी में भोजन करने पर मजबूर हैं। तो कुछ परिवार सरसों के तेल के दीपक का भी सहारा लेते हैं । तहसील अध्यक्ष बबलू सिंह गौतम ने कहां की 24 सितंबर को हमारी यूनियन जनपद में शुगर मिल की मांग को लेकर लखनऊ के लिए रवाना होगी। और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से जनपद को सूखा घोषित करने की मांग की जायेगी। इस मौके पर अंगद सिंह उदय सिंह संदीप सिंह सूरज निषाद स्वामी दिन जय नारायण धर्मपाल परिहार देवनारायण राम विशाल आदि लोग मौजूद रहे।
बहन की हरकत देखकर पीट लेंगे माथा!(बहन )
ग्राम प्रधान पिंटू निषाद का कहना है की विद्युत विभाग केअवर अभियंता को शिकायती पत्र दिया जा चुका है लेकिन अभी तक तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ। और नाली खोदकर पाइपलाइन डालने का भी विरोध किया था लेकिन ठेकेदार ने कहा कि सभी गांवों के लिए कंप्रेसर मशीन द्वारा पाइप डालने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।