उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में होंगे किन्नर वार्ड
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश (government hospitals) के सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में अब किन्नरों (थर्ड जेंडर) के इलाज के लिए अलग से वार्ड आरक्षित होगा। सभी सरकारी अस्पतालों में 5 बेड का अलग किन्नर वार्ड बनाया जाएगा। प्रयागराज के मोतीलाल लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज से संबद्ध स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल से इसकी शुरूआत भी हो चुकी है।
जिसके तहत हर जिले में किन्नर कल्याण बोर्ड के मेंबर जाकर बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। जिससे किन्नरों की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं।
किन्नर कल्याण बोर्ड की मेंबर कौशल्या नंद गिरि (टीना मां) ने बताया कि प्रदेश में थर्ड जेंडर यानि किन्नरों को मुख्यधारा में लाने के लिए BJP सरकार की ओर से पहल की जा रही है। आमजन की तरह ही किन्नरों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर मिल सकेगा।
जिले के डीएम की ओर से यह पहचान पत्र निर्गत किए जाएंगे। अब तक प्रयागराज में 3 किन्नरों को पहचान पत्र दिए जा चुके हैं। कौशल्या नंदगिरी टीना के मुताबिक, सभी थानों में भी किन्नरों की समस्याओं को सुनने के लिए एक अलग सेल बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में किन्नरों की गणना होगी और इसका पूरा विवरण तैयार करके राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि किन्नरों के वेलफेयर के लिए योजनाएं लाई जा सके और उनका सही ढंग से क्रियान्वयन भी कराया जा सके।