अपराधउत्तराखंड

पत्रकारों के हत्यारों पर लगेगा एन एस ए ताकि सबक ले अपराधी: डीआईजी

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

रिपोर्ट अनिल चौहान

DIG आज़मगढ़ मद्रास सुबास दूबे ने पत्रकार रतन गोलीकांड पर दिया बयान कहा सभी आरोपियों पर NSA गैंगेस्टर के तहत होगी कारवायी। धारा 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपियों की होगी सम्प्पति कुर्क।इतनी कड़ी कारवाई होगी कि प्रदेश का कोई अपराधी दुबारा ऐसी घटना कोई दुहराने की सोच भी ना सके।

8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी बचे 2 की भी गिरफ़्तारी जल्द हो जायेगी। बाकी बचे आरोपियों पर 25 से बढ़ा कर 50 हज़ार तक इनाम राशी की जायेगी। फेफना अन्तर्गत थाने से चंद दूरी पर हुई है पत्रकार रतन सिंह की हत्या !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button