State Level Kick Boxing : फाइट के बाद किक बाक्सर की मौत…
बेंगलुरू। State Level Kick Boxing : फाइट के बाद किक बाक्सर की मौत… बेंगलुरु में चल रहे स्टेट लेवल किक बाक्सिंग टूर्नामेंट के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई। 9-10 जुलाई को हुए इस टूर्नामेंट में किक बाक्सर निखिल सुरेश को चोटें आई थीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। निखिल (23) के पिता और कोच ने टूर्नामेंट आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
State Level Kick Boxing : खिलाड़ी पंच से गिर गया था
कहा कि टूर्नामेंट में एंबुलेंस और एक्सपर्ट मेडिकल फैसिलिटी नहीं थी, जो कि मार्शल आर्ट टूर्नामेंट के लिए बेहद जरूरी हैं। समय पर इलाज मिलता तो निखिल की जान बच सकती थी। इस घटना के बाद टूर्नामेंट के आयोजक फरार हैं। नेशनल किक बाक्सिंग एसोसिएशन ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजकों का हमसे कोई संबंध नहीं है। निखिल भारतीय काम्बैट स्पोर्ट्स का जाना पहचाना नाम था।
pitbull dog life : जाने क्या हुआ था, मालकिन की जान लेने वाला पिटबुल डाग…
हाल ही में उसने छठवीं बेंगलुरू ओपन एमएमए चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। उसने नीमच में आयोजित 5वें एमएमए इंडिया नेशनल में भी हिस्सा लिया था। निखिल के कोच नागराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- मैं उस खबर को बताने जा रहा हूं, जिसका हमें डर था। मेरा बच्चा निखिल आज खत्म हो गया है।
State Level Kick Boxing : पिता बोले- न एंबुलेंस थी, न मेडिकल सुविधा, आयोजक फरार
उसने अपने ग्लव्स टांग दिए हैं। उस की सुंदर आत्मा बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट के बीच हर घंटे के संघर्ष के बाद हमें छोड़कर चली गई। वह हमारी यादों में जिंदा रहेगा। मैं अपनी इस छति को शब्दो में बयां नहीं कर पा रहा हूं। आज मैंने अपना एक बेटा खो दिया है। हमें ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें यह दुख सहने की क्षमता दें। मैं अपनी ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
State Level Kick Boxing : फाइट के बाद किक बाक्सर की मौत… Kick boxer dies after fight Father said – there was no ambulance, no medical facility, the organizer absconded