उत्तर प्रदेशलखनऊ

जन्मदिवस पर बांट गई वेज-बिरयानी संग खीर

लखनऊ। मास्टर अयान प्रताप सिंह का नवम जन्मदिवस शहर में बिलकुल अलग अदाज में मनाया गया। कोरोना संकट के कारण लोग सार्वजनिक पार्टी नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में सृजन फाउण्डेशन की मदद से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर जरूरतमंदों को नि:शुल्क वेज-बिरयानी संग खीर उपलब्ध करवायी गई। इसके साथ ही लोगों को मास्क बांट कर संदेश दिया गया कि सुरक्षा ही कोरोना से बचाव है। इसलिए स्मार्ट नागरिक बने और मास्क जरूर लगाएं। सृजन फाउंडेशन की ओर से संचालित स्नेहधरा वृद्धाश्रम की सह-निर्देशिका डॉ.अर्चना सक्सेना ने बताया कि कोई न सोये भूखे पेट योजना के अंतर्गत सृजन सेवा रथ अम्मा-बब्बा की रसोई को 25 दिनों से अनवरत संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से 26वें दिन भी सात्विक भोजन खुद तैयार कर वितरित किया गया। समाज के उपेक्षित वर्ग को जहां केवल 10 रुपये की सहायतार्थ राशि में भरपेट चावल-छोले, राजमा, कढ़ी, वेज-बिरयानी, हलवा, बूंदी, खीर, सलाद उपलब्ध करवायी जा रही है वहीं जरूरमंदों को निरूशुल्क भी भोजन करवाया जा रहा है। यह सेवा रोज सुबह 8 बजे से 11 बजे तक संचालित की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button