उत्तर प्रदेश

खागा सीएमओ ने सीएचसी खखरेरू का किया निरीक्षण !

विचार सूचक- (राजू गोस्वामी ) -फतेहपुर – जिले के खागा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खखरेरू कस के कई डॉक्टरो के सीएससी में समय से न पहुंचने पर नगर पंचायत खखरेरू के सीएससी का सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार के द्वारा और तक निरीक्षण किया गया l चक में उपस्थित सीएचसी अधीक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉक्टर राजू राव, चीफ फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह एल टी, अजय सिंह वार्ड बॉय, शिवरतन सफाई कर्मी, स्टाफ नर्स वंदना देवी मौजूद रहे l सीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि सीएचसी में कई खामियां मिली है l अनुपस्थित होने पर डॉक्टर शोएब रफत दंत चिकित्सक का वेतन रोक दिया गया है l

जो भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिले हैं, उनको अनुपस्थित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा जाएगा l सीएमओ अशोक कुमार सीएचसी लगभग 12:00 बजे पहुंच कर घंटा से जांच करते हुए स्टाफ रजिस्टर उपस्थित डॉक्टर राजू राव ओपीडी रजिस्टर पैथोलॉजी में ओपीडी रजिस्टर आज का लगभग आधे घंटे जांच किया गया है l इसी बीच मौके पर सीएमओ से डॉक्टर के समय से ना आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि शिकायतों के आधार पर जांच किया गया है l और उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए आख्या मांगी जाएगी l सीएमओ ने डॉक्टर को चेतावनी दिया कि बाहरी दबाए कतई ना लिखी जाए l जो भी सीएससी में मौजूद है उन्हें दावों का प्रयोग किया जाए l स्वास्थ्य एटीएम मशीन डेंगू आज की मशीन तत्काल चालू किया जाए l जिससे छेत्री जनता को इसका लाभ मिल सके और सीएससी में मौजूद यूनानी चिकित्सा में मौजूद फार्मासिस्ट से दबाव आज के विषय में जानकारी लेते हुए समय से समय तक रहने के कड़े निर्देश दिए गए हैं l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button