लखनऊ

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ भव्य उद्घाटन पिछले एक दशक में खादी की यात्रा “आत्म निर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति !

लखनऊ -: खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा गोमतीनगर रिवरफ्रंट निकट चटोरीगली में आयोजित दस दिवसीय आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन डीजीएम बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम मोहम्मद, डा. नीतीश धवन स्टेट डायरेक्टर केवीआईसी, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग उमेश कुमार के करकमलों द्वारा हुआ  | 4 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में भिन्न भिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों द्वारा 75 स्टाल लगाए गए हैं।

जैसे कुमकुम ग्रामोद्योग समूह, जानकी देवी ग्रामोद्योग सेवा संस्था लखीमपुर खीरी, डी के लेदर प्रोडक्ट, हरदोई, ताज दरी उद्योग सीतापुर, सपना ग्रामोद्योग समिति, लखनऊ, प्रकाश ग्रामोद्योग संस्थान, कानपुर नगर, प्रिंस भुजिया पापड़ बड़ी उद्योग, बीकानेर, राजस्थान, खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, कुशीनगर, शमा हैंडलूम, बिजनौर, देव भूमि ग्रामोद्योग, हरिद्वार, ग्राम सेवा संस्थान, राधा राधा ग्रामोद्योग, कन्नौज, भारतीय खादी ग्राम सेवा संस्थान फिरोजाबाद इत्यादि।

इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में प्रथम दिन श्रृंगारी समूह सांस्कृतिक कार्यक्रम, दूसरे दिन मुशायरा बज्मे शम्स जदीद अध्यक्ष अबरार सारीम, तीसरे दिन सुरताल संगम सांस्कृतिक कार्यक्रम अध्यक्ष जया श्रीवास्तव, चौथे दिन सुनहरे अल्फ़ाज़ (मुशायरा) राजेश मल्होत्रा अध्यक्ष, पांचवे दिन वैदेही वेलफेयर सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ.रूबी राज सिंह अध्यक्ष, छठे दिन आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटेल

काव्य गोष्टी डॉ अलका गुप्ता प्रियदर्शनी अध्यक्ष, सातवें दिन कंगन डांस एवं म्यूजिक एकेडमी

सांस्कृतिक कार्यक्रम, कंचन पांडेय, आठवें दिन अपराजिता मंच काव्य गोष्ठी अनुपमा (सचिव) एवं नवोदय साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्था
काव्य गोष्ठी, महेश अस्थाना अध्यक्ष, नवे दिन खादी फैशन शो सुजल जैन कोरियोग्राफर दसवें दिन नक्षत्र फाउंडेशन सांस्कृतिक कार्यक्रम ऋचा (सचिव) जैसे कार्यक्रम भी होंगे जो इस प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाएंगे।

डा. नीतीश धवन स्टेट डायरेक्टर केवीआईसी ने खास मौके पर कहा कि देश के करीबन सात राज्यों से आए से प्रतिनिधि पीएमईजीपी और खादी ग्रामोद्योग में अपने अपने स्टाल लगाए हैं इस बार हम प्रदर्शनी में सफल उद्यमी सम्मेलन का भी आयोजन करेंगे साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कर रहे हैं।

उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग उमेश कुमार ने कहा कि पीएमईजीपी की इस प्रदर्शनी को हम एक अवसर की तरह देख रहे हैं जिससे युवा उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इस प्रदर्शनी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले ऐसी हम आशा करते हैं। यह प्रदर्शनी लखनऊ वासियों को भिन्न भिन्न प्रकार के खादी के उत्पादों से रूबरू करवाएगी।

डीजीएम बैंक ऑफ बड़ौदा मोहम्मद महफूज निशात ने कहा की यह प्रदर्शनी युवा उद्यमियों के लिए एक मौका है, अगर युवा उद्यमि रिस्क लेगा तभी आगे बढ़ेगा। एमएसएमई सेक्टर के लिए यह प्रदर्शनी बहुत ही लाभदायक साबित होने वाली है। जिस तरह से इस प्रदर्शनी में उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है वह वाकई काबिलेतारिफ है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी उत्पाद की मार्केटिंग बहुत जरूरी है जिसके लिए यह प्रदर्शनी बहुत ही अच्छा मौका है।

4 जनवरी से 13 जनवरी तक लगने वाली इस प्रदर्शनी में कुल 75 स्टॉल्स लगेंगे जिसमें पीएमईजीपी के 45 स्टॉल्स और केवीआईसी के 30 स्टॉल्स लगेंगे, जबकि 12 अलग अलग स्टेट ( पश्चिम बंगाल, जम्मू, कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश) से आए प्रतिनिधियों द्वारा इस प्रदर्शनी में स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इस प्रदर्शनी में ग्राहकों को आकृषित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट, प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर फूड कोर्ट सभी चीजों की व्यवस्था की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button