खड़ेपुर के अवनीश शाक्य का विदेश मंत्रालय में हुआ चयन
किशनी।नगर पंचायत के ग्राम खड़ेपुर निवासी किसान वेदराम शाक्य के पुत्र अवनीश शाक्य ने एसएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 199 रैंक प्राप्त कर विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर सलेक्शन हुआ है,अबनीष की इस सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है अवनीश के माता पिता को लोग बधाइयां दे रहे है,अबनीष अपनी इस सफलता का श्रेय माता माता के साथ राइजिंग सन इंटर कालेज के समस्त स्टाप को देते है,उनका कहना है कि उनके किसान पिता ने बहुत मेहनत करके उनको पढ़ाया और गुरुजनों ने भी उसकी बहुत मदद की,अबनीष ने नगर के राइजिंग सन इंटर कालेज में कक्षा एक से लेकर 12 तक कि शिक्षा ग्रहण की,इंटर और हाई सकूल में फस्ट क्लास परीक्षा पास की,अबनीष की इस सफलता पर पूर्व सांसद रघुराज शाक्य,राज्यमंत्री प्रेम सिंह शाक्य,विधायक ब्रजेश कठेरिया, पूर्व मंत्री आलोक शाक्य,चेअरमैन रामवती यादव,प्रतिनिधि डैनी यादव,राकेश शाक्य,रवि तोमर,राहुल तोमर,जगदीश यादव,मुकुल यादव,घासीराम शाक्य,सूरज शाक्य,भगवान स्वरूप शाक्य,श्रीचन्द्र दिवाकर,राजेश शाक्य,विनय यादव,आदि ने बधाई दी है।