केजीएमयू कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार वापस !
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहा कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने बुधवार सुबह वापस ले लिया। इसके बाद केजीएमयू में ओपीडी के साथ ही अन्य सभी सेवाएं शुरू हो गईं।कर्मचारी परिषद के अनुसार एसीएस चिकित्सा शिक्षा और उप मुख्यमंत्री ने इसको लेकर मुख्यमंत्री से कर्मचारी की एकमात्र मांग संवर्गीय पुनर्गठन पर वार्ता की थी। इस पर उनकी सहमति मिल गई। एसीएस चिकित्सा शिक्षा व एसीएस वित्त को इस बारे में निर्देशित कर दिया गया है। इसके बाद कर्मचारी परिषद की कुलसचिव व कुलपति मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और प्राक्टर के साथ एसीएस चिकित्सा शिक्षा के आवास पर बैठक हुई।जिसमें एसीएस चिकित्सा शिक्षा ने एक माह में कर्मचारियों के लंबित 33 कैडर का शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया। इसको देखते हुए कर्मचारी परिषद का आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।