main slideमनोरंजन

KGF Chapter 2 Vs Jersey तूफानी प्रमोशन

नई दिल्ली-  अप्रैल में बॉक्स ऑफिस पर पहली बड़ी टक्कर केजीएफ चैप्टर 2 और जरसी के बीच होगी। दोनों फिल्में 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। KGF Chapter 2 की टीम के प्रमोशंस की रफ्तार 27 मार्च को ट्रेलर रिलीज के साथ तेज होगी, वहीं जरसी के तूफानी प्रमोशंस अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होंगे। इसके लिए फिल्म की टीम ने शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर के साथ कुछ मेगा प्लांस बनाये हैं।

“मिशन कर्मयोगी”‘ ( “Mission Karmayogi”)का शुभारंभ

KGF Chapter 2
KGF Chapter 2

जरसी इसी नाम से आयी तेलुगु फिल्म का आधिकारिक रीमेक है। यह एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसमें शाहिद ऐसे क्रिकेटर बने हैं, जो एक लम्बे गैप के बाद दोबारा मैदान में उतरना चाहता है। जरसी पहले 31 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, मगर दिसम्बर में तीसरी लहर की आशंका के चलते प्रतिबंध लगने शुरू हो गये थे, इसलिए फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी गयी थी। निर्माताओं ने दिसम्बर रिलीज के हिसाब से फिल्म के प्रमोशंस नवम्बर में ही शुरू कर दिये थे, जिसके तहत पहला ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। जरसी के ट्रेलर को इंटरनेट पर 65 मिलियन से अधिक व्यूज मिले थे। वहीं, इसका गाना माइया मैनू 100 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर चुका है।

जरसी एक हॉलीडे रिलीज है, क्योंकि 14 अप्रैल (गुरुवार) को अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती और बैसाखी की छुट्टी होगी। जरसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फिल्म की टीम पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ प्रमोशन शुरू करेगी। इसके तहत शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर कई शहरों के टूर करेंगे और दर्शकों से मुखातिब होंगे। वहीं, लोकप्रिय टीवी शोज में फिल्म की टीम भाग लेगी।

जरसी क्रिकेट पर आधारित है, लिहाजा आईपीएल से भी फिल्म का टाइ अप किया जा रहा है।जरसी का निर्देशन गौतम तिन्नौरी ने ही किया है, जिन्होंने तेलुगु फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म को अल्लू अरविंद प्रस्तुत कर रहे हैं, जबकि निर्माण दिल राजू, एस नागा वामसी और अमन गिल ने किया है। सचेत और परम्परा ने जरसी का म्यूजिक दिया है। जरसी में शाहिद कपूर एक बार फिर अपने पिता पंकज कपूर से रीयूनाइट हो रहे हैं। शाहिद की आखिरी रिलीज कबीर सिंह है, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी। यह भी तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button