main slideअंतराष्ट्रीय

सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के लगभग दो लाख वोटरों के हाथ में चाबी

लंदन । ब्रिटेन (ruling conservative party) में नए प्रधानमंत्री के ऐलान में हफ्ते भर का समय बाकी रह गया है। भारतवंशी ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच मुकाबला है। सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी (ruling conservative party) के लगभग दो लाख वोटरों के हाथ में चाबी है। व्यापार और निवेश के माध्यम से चीन के मुकाबले राष्ट्रमंडल को मजबूत बनाना चाहेंगी।

इसके साथ ही ब्रिटेन को चीनी स्वामित्व वाले टिकटॉक पर नकेल कसनी चाहिए। लगभग 70 फीसदी वोटरों ने सीक्रेट बैलेट पार्टी दफ्तर में भेज दिए हैं। एक माह तक टीवी डिबेट और सभाओं के बाद सुनक पिछड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। ब्रिटेन में इस चुनाव में महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा बना।

सुनक ने एनर्जी बिल में वैट को 7 फीसदी तक घटाने का वादा किया था, लेकिन अभियान के दौरान उन्होंने इसे सही समय पर करने की बात कही। बस यही से बाजी पलटती गई। वे वोटरों को महंगाई से राहत का भरोसा नहीं दे पाए। अब सुनक और ट्रस वोट मांगने के लिए कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच जा रहे हैं।

इसे हस्टिंग्स कहते हैं। अब सुनक, अपनी पार्टी के सर्वे में ट्रस से 30 पाइंट से पिछड़ रहे हैं। दूसरी ओर, ट्रस का मानना है कि ब्रिटेन को चीन पर से निर्भरता कम करनी चाहिए। देश की अहम बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए चीन पर निर्भरता रोकेंगी।

वित्तमंत्री रहे सुनक से वोटरों को महंगाई से राहत की उम्मीद थी, लेकिन महंगाई के मुद्दे पर सुनक का मॉडल फेल साबित होता दिख रहा है। ब्रिटेन में पिछले एक साल के दौरान कॉस्ट ऑफ लिविंग में 18 फीसदी की वृद्धि हुई।

एक्सिटर, कार्डिफ और ईस्टबोर्न में इस प्रकार की हस्टिंग्स में पार्टी मेंबर्स के बीच सुनक की छवि पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से गद्दारी कर सत्ता हथियाने की लालसा रखने वाले नेता की बनाई जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button