मनोरंजन

केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11: मेकर्स ने मनाया 100 करोड़ का जश्न, सौ रुपये से भी कम में देखें अक्षय कुमार की फिल्म !

केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11: मेकर्स ने मनाया 100 करोड़ का जश्न, सौ रुपये से भी कम में देखें अक्षय कुमार की फिल्म 1919 में हुए जलियावांला हत्याकांड का केस लड़ने वाले बहादुर वकील सी शंकरन नायर के किरदार पर आधारित केसरी चैप्टर 2 लोगों के दिलों पर राज करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचा रही है. फिल्म 10 दिनों में ही 100 करोड़ कमाकर अक्षय कुमार की इस साल की दूसरी सौ करोड़ी फिल्म बन गई है. इससे पहले उनकी स्काई फोर्स ने भी ये कारनामा किया है.

वहीं अब 11 वें दिन फिल्म का आंकड़ा दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया है. इसी खुशी में मेकर्स ने टिकट ने दाम भी घटा दिए हैं. डे वाइज बात करें तो फिल्म ने 9वें दिन लगभग 76 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 7.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जिसके साथ ही इसकी नौ दिन की वर्ल्डवाइड कमाई 93.50 करोड़ हो गई थी. वहीं 10 वें दिन फिल्म ने 8.1 करोड़ का कलेक्शन किया.

जिसके बाद इसने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अब 11 वें दिन शुरुआती अनुमानी के अनुसार अब तक फिल्म की घरेलू कमाई 3 करोड़ रुपये हुई इसके साथ ही इसका टोटल घरेलू कलेक्शन 68.40 करोड़ रुपये हो गया है. यानि फिल्म भारत में भी जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. मेकर्स ने ऑफिशियली यह आंकड़ा शेयर करते हुए लिखा, सत्य यात्रा करता है और उसने पूरी दुनिया को जीत लिया है. वहीं सैकनिल्क के मुताबिक 11वें दिन फिल्म ने दुनियाभर में 105 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

अक्षय कुमार की फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया तो इसी खुशी में मेकर्स ने फिल्म के दाम घटा दिए. मेकर्स ने ऑफिशियली अनाउंस करते हुए बताया कि केसरी चैप्टर 2 के टिकट के दाम 99 रुपये कर दिए गए हैं. हालांकि ये ऑफर सिर्फ आज यानि 29 अप्रैल के लिए है. धर्मा प्रोडक्शन ने पोस्टर शेयर करते हुए अनाउंस किया, देखने लायक फैसला – केवल 99 से शुरू. कैसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है.

उनके साथ इसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी दमदार रोल में हैं. धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की पुस्तक द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई के लिए लड़ने वाले वकील सी. शंकरन नायर के किरदार पर लिखी गई है. इसे करण सिंह त्यागी ने निर्देशित किया है वहीं लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button