राज्य

अपराध मुक्त रखना मेरी पहली प्राथमिकता-नवागंतुक कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने

विचार सूचक:नहटौर नवागंतुक कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना और सरकार की मंशा को कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता में है । नहटौर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने विचार सूचक के पत्रकार डॉ.ए.के. दक्ष से वार्ता में कहा कि कानून का सम्मान करने वालों का थाने में पूर्ण सम्मान होगा तथा चापलूसी और दलालों का थाने में प्रवेश बंद रहेगा । कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने दो टूक कहा कि जो अपराध करेगा वही सलाखों के पीछे जाएगा ।

टनकपुर-देहरादून तथा अनांद विहार टर्मिनल-पुरी  के बीच चलेंगी  नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ियाँ  !

उन्होंने कहा कि अपराधी अपराध छोड़कर सामाजिक जिंदगी जिए । उन्होंने कहा कि पीड़ित फरियादी किसी की सिफारिश लेकर मेरे पास नहीं आए , बल्कि अपनी समस्या लेकर सीधे थाने मेरे पास आए उस पीड़ित और फरियादी की सुनवाई होगी और न्याय प्राथमिकता पर मिलेगा । कोतवाल ने कहा कि खनन माफिया शराब माफिया सटोरियों व लकड़ी माफिया गोकशी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त रखना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने क्षेत्रवासियों और मीडिया कर्मियों से पुलिस को हर संभव सहयोग करने की बात कही ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button