उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील पर कवि सम्मेलन का आयोजन,हर वयस्क अंगुली पर हो अमिट निशान जरूरी है-डॉ.शुभम त्यागी

किशनी,बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और यूपी स्थापना दिवस पर किशनी तहसील पर आयोजित अखिल भारतीय कवि संवेलन में देश के कवियों ने कविता पाठ करके श्रोताओं को देर शाम तक बांधे रखा।दोपहर में शुरू हुए कवि सम्मेलन का शुभारंभ एसडीएम आरएन वर्मा ने सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया।

एटा से आई कवित्री डाक्टर सेलजा दुबे ने बंदना सुनाते हुए कहा की अनूदित से कमी है हम कभी मधुमस्त क्षेपल है कभी है भर का वेदन कभी हम सांध्य दीपक है। आगरा से आए युवा कवि ईशान देव ने कहा कि समय आखिर नही है,अब यहा आगाज करने का,यही अवसर प्रखर अपनी खुदा आवाज करने का,कला होगी मुबारक आपको, अधन ही कमाने की, हुनर रखते मिया हम है दिलों पर राज करने का,आगरा से ही आए एलेश अवस्थी ने कहा कि रोई है हुक भरके मां बेटे से चिपटकर,आया है मेरा लाल तिरंगे में लिपटकर,संभल से आए डाक्टर सौरभ कांत शर्मा ने कहा कि उम्र अठारह साल हुई तो सबकी जिम्मेदारी हो, सूबे में सरकार बने तो सबकी भागीदारी हो,हर वयस्क उंगली पर हो अमिट निशान जरूरी है,सबका मतदान जरूरी है,कवि बलराम श्रीवास्तव ने कहाकि मन विनय पत्रिका,तन है देहावली।मेरठ से आई कवित्री डाक्टर सुभम त्यागी ने कहा कि मतदान जरूरी है यह अभियान जरूरी है,उंगली पर लेकिन यह निशान जरूरी है।औरैया से आए कवि अजय अंजाम ने कहा कि मतदान से श्रेष्ठ न दान कोई,मतदान का मान करो,मतदान करो सबसे पहले,उपरांत सखा नी तहसील पर आयोजित कवि संवेलन में काव्य पाठ करता आगरा का कवि ईशान देव,जलपान करो,संचालन कर रहे लखनऊ से आए सर्वेश अस्थाना ने कहा कि स्वप्न तुम्हारे देख देख कर हम उपवन हो जाते है,नींद खुले तो तुम्हे न पाकर दृग सावन हो जाते है।इससे पूर्व कवि सम्मेलन में पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह व अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा का एसडीएम ने बुके देकर स्वागत किया।इस अवसर पर तहसीलदार विशाल सिंह यादव,नायब तहसीलदार रोहित यादव,खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दुबे,रमाशंकर तिवारी,राहुल राठौर,निर्वतमान चेयरमैन अनिल मिश्रा, ईओ अभय रंजन,सुधीर गुप्ता,रमेश गुप्ता,मुनींद्र चौहान,जिला पंचायत सदस्य जीतू सिसौदिया,गजराज यादव,अभिलाख यादव,लेखपाल संदीप यादव,उमाशंकर यादव,राहुल तोमर,सुधीर रावत,सुरेंद्र यादव,उदयवीर यादव,राहुल शाक्य,जीतू मिश्रा,राजा दुबे,बॉबी भदौरिया आदि मौजूद रहे।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button