कलश यात्रा के साथ रामनगर में कथा का हुआ शुभारम्भ !
किशनी –समान क्षेत्र के गांव रामनगर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा प्रारम्भ हो गयी।कलश यात्रा गांव से शुरू होकर कटरा चैराहे बाजार होते हुए कथा स्थल पर समाप्त हुई।उसके बाद आचार्य ने विधिविधान से पूजन करवाकर कथा का शुभारंभ करवा दिया। बुधवार को कटरा समान के गांव रामनगर में साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा में महिलाओं व पुरुषो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा बैंड बाजों की धुन पर युवा जमकर थिरके ।इस कलश यात्रा का शुभारंभ कथा वाचक विनीता शास्त्री ने विधिविधान से पूजन करवाकर यात्रा का शुभारंभ करवाया।बाद में यह कलश यात्रा भृमण कर कथा स्थल पर समाप्त होने के साथ कथा का शुभारंभ हो गया।यह भागवत कथा रामनगर गांव के ग्रामीणों के सहयोग से करवाई जा रही है।इस कथा का समापन 20 जून को होगा तथा विशाल भंडारा 21 जून को किया जाएगा।कथा में कथा के साथ ढोलक सम्राट आरती शास्त्री की बजायी जाने वाली ढोलक आकर्षण का केंद्र रहेगी।