पिकनिक स्पॉट में असामाजिक गतिविधियों पर कटघोरा पुलिस ने की कार्यवाही
कोरबा -: कोरबा.कटघोरा मार्ग अंतर्गत ग्राम छुरीकला के झोराघाट में रविवार को हजार लोगों की भीड़ के जुटने और मौके पर शराबखोरी के साथ हो.हंगामा करने की खबर पर कटघोरा पुलिस का एक्शन देखने को मिला था। कोरबा.कटघोरा मार्ग अंतर्गत ग्राम छुरीकला के झोराघाट पिकनिक स्थल में मनचले लड़को व असमाजिक तत्व का मनोबल काफी बढ़ गया। जिससे झोराघाट पर पिकनिक मनाने व नहाने आये सभ्य परिवार व आमजन काफी परेशान थेए उसके बाद से पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई और लगातार कार्यवाही किए तद्पश्चात आज रविवार को झोरा घाट काफी शांत नजर आया।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी पुलिस टीम ने कमर कसते हुए पिकनिक स्पॉट झोराघाट मे निरीक्षण कर मनचले व असमाजिक तत्वो कि बदमासी को काबू करते हुए माहौल शांत करवाया और हुड़दंग करने वाले बगैर नंबरएसाइलेंसर आवाज करने वाले लगभग 20 गाड़ियों पर कार्रवाई की।