उत्तर प्रदेशवाराणसी

वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में काशी की किरन का परचम

वाराणसी । आजादी (world greatest record) के अमृत काल और हर घर तिरंगा अभियान के बीच काशी की बेटी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। वाराणसी की 22 वर्षीय किरन सिंह का नाम वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड (world greatest record) में दर्ज हुआ है। किरन के रिकॉर्ड की खबर सुनते ही उसके दोस्त और घर-परिवार वाले बधाई दे रहे हैं।

न्याय पीठ बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय और कचहरी पुलिस चौकी प्रभारी विनोद मिश्रा समेत 20 लोगों ने किरण और उसके माता-पिता को सम्मानित किया। किरन ने महज 19 मिनट, 46 सेकेंड में सुई-धागे से भारत का तिरंगा युक्त नक्शा बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

इसमें अलग-अलग रंगों की अलग सिलाई और कढ़ाई हुई है। सबसे पहले भारत का मैप बनाया और उसके अंदर तिरंगा और अशोक चक्र बनाया। तिरंगे के तीनों रंगाें के लिए अलग-अलग सिलाई-बुनाई, फिर अशोक चक्र अलग से तैयार किया। सबसे खास बात कि यह पूरा काम किरन ने हाथ यानी कि सूई-धागे से ही किया है। किसी भी तरह के मशीन का इस्तेमाल नहीं किया।

ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड संस्था में किरन ऐसी पहली लड़की है, जिसने सिलाई-कढ़ाई द्वारा मैप और उसमें तिरंगा बुन दिया है। किरन ताइक्वाडों में ब्लैकबेल्ट भी हैं। किरन की कोच और वर्ल्ड गिनीज बुक रिकॉर्ड होल्डर पूनम राय ने कहा, ” वह वाराणसी में एक मिसाल हैं। वह रोजाना 40 किलाेमीटर साइकिल साइकिल यात्रा कर 60 बच्चों को फ्री में ताइक्वांडो सिखाती है। किरण वाराणसी के बाबतपुर स्थित सभहीपुर गांव में रहती है। पिता यूपी पुलिस में ड्राइवर हैं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button