राज्य
कर्नाटक (Karnataka)विधानसभा चुनाव की तारीख आज घोषित होगी

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग आज सुबह 11ः30 बजे कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. कर्नाटक की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 24 मई, 2023 में खत्म हो जाएगा. उससे पहले चुनाव जरूरी है. पिछली बार राज्य में मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब जनता दल सेकुलर और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई थी. इसमें एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन एक साल और 2 महीने बाद, जुलाई 2019 में कांग्रेस और जेडीएस के कई मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सरकार गिर गई. फिर बीएस येदुयरप्पा की अगुवाई में बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार गठित की थी.