main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Karnal Toll Plaza : गोला-बारूद, अब एनआईए करेगी मामले की जांच, जाने पूरा मामला

नई दिल्ली। Karnal Toll Plaza : गोला-बारूद, अब एनआईए करेगी मामले की जांच, जाने पूरा मामला.. करनाल के आईईडी और गोला-बारूद बरामदगी मामले की जांच अब एनआईए ने अपने हाथ में ले ली है। इस मामले में इस महीने की शुरुआत में हरियाणा पुलिस ने चार आतंकी संदिग्धों को पकड़ा था। मामले में करनाल टोल प्लाजा पर पांच मई को गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंद्र सिंह व भूपिंदर को गिरफ्तार किया गया था। उनसे एक पिस्तौल, 31 जिंदा कारतूस के अलावा विस्फोटक व एक लाख 30 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई थी।

Karnal Toll Plaza : करनाल के आईईडी और गोला-बारूद बरामदगी

बता दें कि ये चारों आतंकियों को हरियाणा पुलिस ने पंजाब से दिल्ली की तरफ जाते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस को इनके पास से गाड़ी में संदिग्ध पदार्थ भी मिले थे, जिसके लिए बम निरोधक दस्ता मंगाया गया था। करनाल पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों आतंकी पंजाब के रहने वाले हैं जिनमें से तीन फिरोजपुर के हैं। गृह मंत्रालय ने मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंप दिया और आतंक रोधी एजेंसी ने इसी हफ्ते एफआईआर दर्ज करा दिया।

Yogi said : बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता को समर्पित, जाने और क्या कहा…

तीन आईईडी, एक स्वदेशी पिस्तौल, 31 लाइव काट्रिज, 1.31 लाख नकद और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा था कि इन संदिग्ध आतंकियों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए विस्फोटक मिले जिसे इन्हें तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचाने का काम दिया गया। तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा पुलिस ने मिलकर इन्हें पकड़ने के लिए आपरेशन की शुरुआत की थी।

Karnal Toll Plaza : आतंक रोधी एजेंसी ने इसी हफ्ते एफआईआर दर्ज करा दिया

पाकिस्तानी मूल के बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कमांडर हरविंदर सिंह रिंडा ने इन आतंकियों को लोकेशन शेयर कर निर्देश दिया था कि इन्हें आदिलाबाद तक विस्फोटक पहुंचाने हैं। बता दें कि रिंडा को पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस से समर्थन प्राप्ता है। रिंडा की मदद से बीकेआई ने साल 2021 में लुधियाना ब्लास्ट को अंजाम दिया था। यह जानकारी हरियाणा पुलिस ने दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button