नए साल र(New Year )के जश्न में झूम रही मनाली, कपिल शर्मा, गुरु रंधावा और अभिनेत्री योगिता भी पहुंचे

मनाली. न्यू ईयर(New Year ) को बेशक अभी 5 दिन शेष है, लेकिन हिमाचल प्रदेश जश्न अभी से शुरू हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली में बॉलीवुड हस्तियों सहित सैलानियों का हुजूम न्यू ईयर के जश्न के लिए उमड़ पड़ा है.
आलम यह है कि मनाली सहित आसपास के क्षेत्रों में सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा सहित बॉलीवुड गायक गुरू रंधावा और अभिनेत्री योगिता भी मनाली पहुंची.
न्यू ईयर से पहले मनाली पहुंचे सैलानी मनाली के मॉल रोड़ पर डीजे की धुन पर भी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
बीते 24 घंटे में 25 दिसबंर सुबह 8 बजे से 26 दिसम्बर सुबह 8 बजे तक करीब 19 हज़ार से ज्यादा वाहन अटल टनल से आर पार हुए हैं. इनमें हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के वाहन शामिल हैं. आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और ज्यादा इजाफा होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है.
डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि मनाली में न्यू ईयर के नजदीक आते ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है.
उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान अटल टनल रोहतांग से19 हज़ार के करीब वाहन आर पार हुए है और आगे आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है.
उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आज उपायुक्त कुल्लू के साथ भी एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें आगामी दिनों के लिए कर रणनीति तय की गई.
हिमाचल में बर्फबारीः अटल टलन के पास सोमवार को बर्फबारी भी हुई है. यहां पर बहुत ही बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है. आलम यह है कि पैर रखने की जगह नही है. हालाकि, टनल की तरफ ट्रैफिक रोक दिया गया था.