उत्तर प्रदेश
गंगा से जल लेकर शिव का अभिषेक करने निकले कांवरिये !
विचार सूचक – (ब्यूरो रिपोर्ट ) फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के औंग कस्बे से कंधे में कांवर, बोल बम के जयकारे लगाते हुए शिवभक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक करने निकले। सोमवार भोरपहर डीजे की थाप पर नाचते गाते , नंगे पैर कांवरिये शिवराजपुर गंगा घाट पर जल लेने पहुंचे। गंगा मां का जल लेकर कंधे में कांवर रखें कांवरिया पैदल चल पड़े। दोपहर 11बजे गोधरौली गांव के जंगलों में स्थित गोधन देव बाबा आश्रम में कांवर चढ़ाकर शिव का जलाभिषेक किया। सैकड़ों की संख्या में कांवरियों की शोभायात्रा औंग से बीकमपुर, कृष्णापुर, शिवराजपुर, सगुनापुर, मानिकपुर ,बड़ाहार, गढी कीचकपुर, हटिया चौराहे होते हुए, गोधरौली गोधन देव बाबा आश्रम पहुंची।