कंठश्री क्रिकेट क्लब ने बाबा इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब 104 रन से हराया

घिरोर,विकास खंड क्षेत्र के कंठश्री क्रिकेट औछा मैदान में चल रहे माँ कंठश्री स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का आयोजन चल रहा है।सोमवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच बाबा इंटरनेशनल क्लब घिरोर व श्रीमती कंठश्री क्रिकेट क्लब दन्नाहार के मध्य खेला गया।मैच शुरू होने से पहले एडवोकेट अनिल यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।कंठश्री क्रिकेट क्लब दन्नाहार ने बाबा इंटरनेशनल को 104 रन से हराया।
पुत्र न होने का ताना देकर की मारपीट,थाने पर दी तहरीर
बाबा इंटरनेशनल क्लब के कप्तान मोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।कंठश्री क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 16 ओवरों में विवेक के 40 व टीटू यादव के अंतिम 7 गेंदों में 3 छक्कों व एक चौके की मदद से धुआंधार 24 रन की मदद से 158 रन बनाएं।बाबा इंटरनेशनल की तरफ से आलोक ने 3 व सोनवीर ने 2 विकेट लिए।जबाब में बाबा इंटरनेशनल का कोई भी बल्लेबाज कंठश्री क्लब के गेंदबाजों का सामना नही कर सका और केवल रोमित दहाई का आंकड़ा छू सके जिन्होंने 14 रन बनाएं।कंठश्री की तरफ से मुन्नेश ने 5 व पुष्पराज ने 2 विकेट लिए।मुन्नेश को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।मैच में एम्पायर की भूमिका नीटू यादव व नेम सिंह ने निभाई।कॉमेंट्री की जिम्मेदारी दुर्वेश व स्कोरर की भूमिका गुड्डू यादव ने निभाई।