ओटीटीभूल जाएंगे ‘कांतारा’-‘तुम्बाड’,(ओटीटी)

साउथ की ये मूवी देख उड़ जाएंगे होश:साउथ की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी (ओटीटी) पर भी कब्जा कर चुकी है, जिनकी कहानी इतनी दमदार है कि आप बिना बोर हुए कई बार देख सकते हैं। ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित-निर्देशित ‘कांतारा’ और राहीअनिल बर्वे द्वारा निर्देशित, सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ भी इस लिस्ट में शामिल है। इन दोनों सुपरहिट फिल्मों की तरह एक और ऐसी धांसू साउथ मूवी है, जिसके दूसरे भाग का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। इस फिल्म ने बहुत छोटे बजट में कई गुना कमाई की और ओटीटी पर भी रिलीज होते ही छा गई थी, जिसकी कहानी ने लोगों के दिलों-दिमाग में घर कर लिया। साउथ की इस जबरदस्त हॉरर फिल्म को राहुल सदाशिवन ने लिखा और निर्देशित किया है।
कहानी के दमपर सुपरहिट साबित हुई फिल्म
ममूटी, अर्जुन अशोकन और सिद्धार्थ भारतन की इस जबरदस्त हॉरर फिल्म का नाम ‘ब्रमायुगम’ है। इस फिल्म में 72 साल के सुपरस्टार ममूटी ने ऐसी एक्टिंग की लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। 15 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। हॉरर फिल्म ‘ब्रमायुगम’ में ममूटी का अलग अंदाज देखने को मिला। इस फिल्म की दिलचस्प और डरावनी कहानी आपको शुरू से अंत तक स्क्रीन से बांधे रखती है। इस फिल्म से मेकर्स ने साबित कर दिया कि एक अच्छी फिल्म के लिए आपको बेहतरीन लोकेशन या बड़ी स्टार कास्ट की आवश्यकता नहीं होती है।
इस साउथ फिल्म के आगे फीकी पड़ी कांतारा-तुम्बाड
फिल्म का कुल बजट 27.73 करोड़ था और इसकी वर्ल्डवाइड कुल कमाई 85 करोड़ हुई थी। अब आप इस फिल्म को सोनी लीव पर देख सकते हैं। मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल समेत हिंदी में भी रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रमायुगम’ की कहानी पैनन जाति के थेवन नाम के एक यंग फॉक सिंगर के बारे में है जो ममूटी के किरदार कोडुमोन पोट्टी के रहस्यमय मन की खोज में निकल जाता है। ब्लैक एंड व्हाइट पीरियड हॉरर थ्रिलर फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है, जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।