कानपुर के पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति गाने पर किया डांस
उत्तर प्रदेश । स्वतंत्रता दिवस (patriotic songs) पर यूपी में जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं। आजादी के जश्न में कानपुर के चौबेपुर थाने में पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति गाने (patriotic songs) पर डांस किया। मुजफ्फरनगर में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की घोड़ा बग्गी पर तिरंगा यात्रा लेकर निकले।
लखनऊ में विधानभवन के बाहर CM योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा फहराया। योगी ने कहा, “यूपी में सबको बिना भेदभाव के सुरक्षा की गारंटी है। देश के 135 करोड़ लोग हर घर तिरंगा फहरा रहे हैं। यह गौरवशाली पल इतिहास में हमें जोड़ता है।
यूपी में टीम भाव से काम किया गया। उन्होंने शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया। CM योगी ने वाराणसी के योग गुरु शिवानंद को भी सम्मानित किया। वाराणसी में विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया।
विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी का शृंगार भी तिरंगामय किया गया। आजादी के जश्न में कानपुर के चौबेपुर थाने में पुलिसकर्मियों ने डांस किया। मुजफ्फरनगर में बग्घी पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इसके रिजल्ट सबके सामने हैं। प्रदेश में 37 साल कोई सरकार रिपीट हुई है। कोई मुख्यमंत्री लगातार 5 वर्ष काम करके फिर आज सेवा के लिए खड़ा है, यह भी पहली बार हुआ है। सेवा सुरक्षा सुशासन हमारी प्राथमिकता थी और रहेगी।
इससे पहले, लखनऊ शहर सुबह 52 सेकंड के लिए थम-सा गया था। 8:55 बजे चौराहों पर सायरन बजा और 9 बजे राष्ट्रगान के लिए पूरे शहर के चौराहों पर मौजूद सभी लोग सावधान मुद्रा में खड़े हो गए।