काशी की तर्ज पर बनेगा कानपुर आनंदेश्वर कॉरिडोर
कानपुर । काशी (Kanpur Anandeshwar Corridor) की तर्ज पर परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर कॉरिडोर (Kanpur Anandeshwar Corridor) का सपना अब जल्द साकार होगा। साथ ही इस क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण व दुकानों को हटाया जाएगा, ताकि हजारों की संख्या में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धांलु को दर्शन के लिए सहज और सुगम हो सके।
श्रद्धांलुओं की आस्था के केंद्र और छोटी काशी कहे जाने वाले आनंदेश्वर मंदिर के आसपास के सौंदर्यकरण का कार्य 15 अगस्त के बाद शुरू होगा। भक्तों के आवागमन के लिए सड़कों का चौड़ीकरण,पार्किंग स्थल, गंगा तट पर विशाल आरती स्थल बनाने की तैयारी हैं।
आनंदेश्वर कॉरिडोर के कार्य को तीन चरणों में बंटा गया है। कुछ माह पहले इसका स्थालीय निरीक्षण भी सांसद पचौरी,मंडलायुक्त, नगर आयुक्त ने किया था। इसके लिए पर्यटन विभाग और राज्य स्वच्छ गंगा मिशन परियोजना निदेशक को शीघ्र क्रियान्वयन के लिए पत्र भी लिखा जा चुका है। इन्हें स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पूरा किया जाएगा।
पहले चरण में वीआईपी रोड पेट्रोल पंप से लेकर परमट पुलिस चौकी तक सड़क का चौड़ीकरण होगा। साथ ही वाहन पार्किंग स्टैंड बनेगा।साथ ही इसी चरण में नमामि गंगे परियोजना से विशाल गंगा आरती स्थल भी बनेगा और भक्तों के लिए सेल्फी प्वॉइंट भी बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत इसे आनंदेश्वर कॉरिडोर बनाने की मांग सांसद सत्यदेव पचौरी ने की हुई हैं।
बाईं तरफ खाली पड़ी जगह ओर हजारों की संख्या में प्रतिदिन आने वाले दर्शनर्थियों के वाहनो की समुचित पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने सर्वे कर निर्माण कार्य का ठेका भी आवंटित कर दिया गया है जिसका कार्य 15 अगस्त के बाद शुरू हो