TWITTER के बॉस ELON MUSK ‘ को मशवरा देना कंगना रनौत को पड़ा भारी !
बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना रनौत उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी बात को रखने में हमेशा आगे रहती हैं. अक्सर इस वजह से उनके कई बयान विवादों में भी तब्दील हो हो जाते हैं. लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में ट्विटर के ब्लू टिक वेरिफिकेशन को लेकर चल रहे घमासान पर कंगना ने अपनी बात को रखा और फिर वही हुआ, जो अक्सर होता है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर एलन मस्क के आठ डॉलर प्रति माह चार्ज करने के फैसले को सही ठहराया और साथ ही साथ उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बौद्धिक और वैचारिक रूप से प्रेरित बताते हुए इसको सर्वश्रेष्ठ करार दिया है.
जेक सुलिवन और निकोलाई पेत्रुशेवबीच हुई खुफिया बैठ
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ट्विटर मौजूदा समय का सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, यह बौद्धिक-वैचारिक रूप से प्रेरित है ना कि रूप या जीवन शैली को लेकर. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में यह लिखा कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड है उन्हें ब्लू टिक मिलना चाहिए. बता दें कि कंगना रनौत लंबे समय से ट्विटर पर नहीं हैं इसके बावजूद उन्होंने खुलकर इस प्लेटफॉर्म की तारीफ की है.
यूजर्स ने दी ये सलाह
लेकिन कंगना के इस इस बयान पर उनके फैंस शायद इस बात से खुश नहीं दिखे और उनका मानना हैं कि यही सही मौका है जब कंगना को स्वदेशी सोशल मीडिया प्रोडक्ट्स के लिए अपनी आवाज़ सबसे पहले उठानी चाहिए. इस पूरे मामले पर उनके फैंस खुल के अपनी दिल की बात सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. एक यूज़र का कहना हैं कि आप स्वदेशी अपनाना पसंद करते हो और आपके पास तो पहले से ही कू ऐप पर येलो टिक है और 1 करोड़ 2 लाख फैंस आपको फॉलो करते हैं,
तो आप वहां क्यों एक्टिव नहीं हो जाते हो. पहले भी तो इस्तेमाल कर रहे थे. अब आप जो आधार कार्ड का मश्वरा दे रहे हो, तो कू ऐप पर वॉलेंटरी सेल्फ वेरिफिकेशन आधार कार्ड से 30 सेकंड में हो जाता हैं. एक यूज़र्स ने तो अपना गुस्सा ही निकाल दिया और कंगना को कहा कि गलत मुद्दों में क्यों फंसना पसंद करती हैं .
ट्विटर ने कंगना को कर दिया था सस्पेंड
आपको बता दें कि कंगना का ट्विटर अकाउंट पिछले साल 2021 में सस्पेंड कर दिया गया था और उन्होंने स्वदेशी प्लेटफार्म कू ऐप से जुड़ी थी. स्वदेशी प्लेटफार्म कू ऐप पर आने के बाद कंगना ने लिखा था कि तुम्हारा समय खत्म हो गया है ट्विटर, अब कू एप पर शिफ्ट होने का टाइम आ गया है.
वहां अपने अकाउंट के बारे में सभी के साथ जानकारी साझा करूंगी. अपने देश के बने कू एप का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित हूं. इसके बीच में कंगना ने कू ऐप पर अपनी फिल्म थलाइव भी प्रमोट भी किया था. उन्होंने आखिरी बार कू ऐप पर सद्गुरु के साथ फोटो शेयर किया था. फ़िलहाल हम अगर उनके वर्क फ्रंट पर नज़र डालें तो कंगना आज कल अपनी नई फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में वह इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन भी वह खुद ही कर रही हैं. इसी के साथ-साथ कंगना तेजस में भी काम कर रही हैं. दोनों ही फिल्मों को अगले साल तक रिलीज करने की तैयारी है.