punjab

‘कंगना ने किसानों का किया अपमान’, AAP ने मंडी सांसद पर बोला हमला, कहा- जानबूझकर भाजपा दिलवा रही भड़काऊ बयान

चंडीगढ़ -: भाजपा सांसद कंगना रनौत के कृषि कानून, 2020 को दोबारा लाने की बात पर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने कहा कि भाजपा सामाजिक तनाव पैदा करने के लिए अपने सांसदों से जानबूझकर भड़काऊ बयान दिलवा रही है। भाजपा अपने सांसदों को समाज में नफरत फैलाने वाली टूल किट की तरह इस्तेमाल कर रही है।

https://www.facebook.com/61556421666334/videos/885977260373061

                         आप के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लाने की बात करना देश के करोड़ों किसान और जान गंवाने वाले 750 किसानों का अपमान है। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को दोबारा लाने की बात कहकर किसानों का अपमान किया है। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कंगना के बयान की कड़ी निंदा की है। आप ने कहा कि भाजपा अपने सांसदों से जानबूझकर भड़काऊ बयान दिलवा रही है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कंगना पर कार्रवाई करने की मांग की है |

  • कंगना रनौत ने की कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग
  • कंगना की मांग के बाद जमकर हो रहा विवाद
  • कंगना के बयान को लेकर आप ने बोला हमला

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button