कमला दयाल फाउंडेशन एवं इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड कल्चर द्वारा यातायात नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया
यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत कमला दयाल फाउंडेशन एवं इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड कल्चर द्वारा समता मूलक चौराहे पर प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकार धीरेन्द्र प्रताप, राकेश प्रभाकर, संजीव गुप्ता के द्वारा रंगोली बनाया गया।जिसके माध्यम से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के विकल्प के रूप में यातायात नियमों के पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक पुलिस आयुक्त यातायात गोमती नगर श्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल व ट्रैफिक इस्पेकटर रजतपाल राव, ट्रैफिक सब इस्पेक्टर अभय कुमार राय व हमराही आरक्षी राजन दीप द्वारा रंगोली का निरीक्षण कर यातायात नियमों के पालन के पोस्टर का विमोचन कर लोगों को जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटा गया। समतामूलक चौराहे पर कार्यक्रम में उपस्थित यातायात आरक्षी चंद्र प्रकाश, विजय बहादुर, मुख्य आरक्षी उपेंद्र कुमार, आरक्षी संतोष कुमार यादव(hg)राजेश कुमार उपस्थित रहे एवं उनका सहयोग प्राप्त हुआ।