अपराध
कलयुगी पुत्र ने पत्नी के साथ मां को मारपीट कर किया घायल !
क़ुरावली – क्षेत्र के ग्राम रीछपुरा डेरा बंजारा में कलयुगी पुत्र ने वृद्ध मां को मारपीट कर घायल कर दिया घटना की तहरीर थाना में दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र के ग्राम रीछपुरा डेरा बंजारा निवासी वृद्धा भूरी पत्नी छिद्दू खां ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि वह शाम को घर में काम कर रही थी तभी घरेलू विवाद को लेकर उसके पुत्र सुरमाजी तथा पुत्रवधू नजमा ने गाली-गलौज करते हुए वृद्धा भूरी की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी जिससे भूरी के हाथों में चोट आ गई। पुलिस ने घायल वृद्धा का मेडिकल कराया।