main slide

कलयुगी पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों ने पेड़ से बांधकर पकड़ा, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कानपुर ( ब्यूरो रिपोर्ट) :सेन पश्चिमपारा थाना क्षेत्र के तुलसियापुर गांव में पिता ने 13 महीने की अपनी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। मूलरूप से मैनपुरी निवासी राजीव राजपूत (32), पत्नी नेहा, बेटा आर्यन (5) और बेटी सपना(13 माह) के साथ पिछले तीन साल से तुलसियापुर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था।

घरेलू विवाद को लेकर दंपति ने महिला को गाली गलौज करते हुए की मारपीट

पत्नी नेहा ने बताया कि वह छत पर थी और बेटी सपना नीचे कमरे में सो थी। गुरुवार देर रात पति राजीव ने बेटी को पहले मारा पीटा। उसके चिल्लाने पर वह नीचेआई, तो देखा राजीव बेटी का गला दबाए था। बेटी को बचाने गई, तब तक पति ने बेटी को गला दबाकर मार दिया। इस दौरान शोर शराबा सुनकर पड़ोसी इकठ्ठा हो गए।
हत्या की जानकारी होने पर पड़ोसियों ने राजीव को पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि हत्यारोपी के साले सुशील की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकठ्ठा किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button