देश को परमाणु शक्ति संपन्न और छात्रों नौजवानों सहित देश के स्वर्णिम भविष्य के मार्गदर्शक थे कलाम :- राकेश मौर्य
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जौनपुर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में अल्फस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मिसाइल मैन के नाम से विश्व विख्यात भारत के राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। उपस्थित सपा जनों ने डॉक्टर कलाम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर उनके योगदान पर चर्चा कराई गई।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि ‘सपने वे नहीं होते, जो आपको रात में सोते समय नींद में आए बल्कि सपने वे होते हैं, जो रात में सोने ही न दें।’ ऐसी बुलंद सोच रखने वाले ‘मिसाइलमैन’ अवुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम (एपीजे अब्दुल कलाम) भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक कहे जाते हैं। जब कलाम ने देश के सर्वोच्च पद यानी 11वें राष्ट्रपति की शपथ ली थी तो देश के हर वैज्ञानिक का सर फख्र से ऊंचा हो गया था। वे ‘मिसाइलमैन’ और ‘जनता के राष्ट्रपति’ के रूप में लोकप्रिय हुए।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पद के साथ-साथ तमाम तरह के प्रलोभनों ने कलाम साहब को अपने लक्ष्य से भटकने नहीं दिया उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनना है और मैं इस लक्ष्य को पाकर रहूंगा। उन्होंने देश, छात्रों एवं युवाओं को भी स्वर्णिम भविष्य के लिए अपना मार्गदर्शन दिया।
गोष्ठी को प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद, जिला उपाध्यक्ष गण क्रमशः केशजीत यादव, डॉक्टर सरफराज खान, राजेंद्र यादव टाइगर एडवोकेट, राहुल यादव, लाल मोहम्मद राईनी, ए एम डेजी, राहुल त्रिपाठी, अरशद कुरैशी, अनवारूल हक गुड्डू, रमाकांत यादव, इकबाल अहमद, नैपाल यादव, हफीज़ शाह, अज़हर रहमान, संजीव साहू, विधानसभा अध्यक्ष गण क्रमशः रामजतन यादव, नंदलाल यादव, रामू मौर्य, संजय गौतम, विवेक यादव ने संबोधित कर कलाम साहब के देश के प्रति किए गए योगदान पर चर्चा की।
गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया
इस अवसर पर सैयद आरिफ, लालचंद यादव लाले, महेंद्र यादव, इरशाद मंसूरी, दीपक जायसवाल, गुलाब यादव रीठी, अनिल यादव, कलीम अहमद, सद्दाम हुसैन अध्यक्ष मरकजी सीरत कमेटी, उमाशंकर चौरसिया, सुजीत जायसवाल, सोचनराम विश्वकर्मा, कमाल आज़मी, मुनव्वर अली, दिलीप प्रजापति, गुड्डू सोनकर, धर्मेंद्र सोनकर, सरफराज़ अंसारी पूर्व सभासद, जोगेंद्र निषाद, कैश खान,अहमद जुबैर, शाहनवाज़ सभासद, अल्मास सिद्दीकी सभासद, तौफीक अहमद, रेयाज़ आलम, फिरोज़ अहमद पप्पू, रियाजउद्दीन अल्वी, ज़ुबैर अंसारी, अज़ीज़ फरीदी, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, आलोक यादव सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।