उत्तर प्रदेश

49 करोड़ की लागत से रेलवे फाटक पुल का कैराना सांसद ने किया शिलान्यास

सहारनपुर । सहारनपुर (foundation stone) के सरसावा इब्राहिमी फाटक संख्या 93-सी/2 पर ऊपर गामी सेतु का निर्माण कार्य का कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने शिलान्यास (foundation stone) किया। 49.25 करोड़ की लागत से पुल बनकर तैयार होगा। इस कारण व्यापारियों के सामने भूखा मरने की नौबत आ गई है।

रेलवे मंत्री को भी ज्ञापन सौंपकर सरसावा पिलखनी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ी संख्या 04501 सहारनपुर से नंगल डैम 04502 नांगल डैम से सहारनपुर को रुकवाए जाने की मांग की। पुल बनने के बाद बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

गन्ना सीजन में किसानों को मिल में गन्ना ले जाने के लिए कई किलोमीटर घूमकर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र यमुना का क्षेत्र है। यमुना में बाढ़ आने के बाद रास्तों में पानी भर जाता है। पहले यहां अंडर पास बनाए जाने की योजना थी।

लेकिन बाढ़ क्षेत्र को देखते हुए यहां पुल निर्माण कराने का फैसला लिया गया। रेलवे बोर्ड से पुल की स्वीकृति मिलने के बाद पुल का शिलान्यास किया गया है।

अंबाला डिवीजन के एडीआरएम रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि सांसद प्रदीप चौधरी द्वारा पुल बनाए जाने की मांग को लेकर संसद में भी सवाल किया गया था। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर 2023 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इससे पूर्व कुलदीप आचार्य व विनय शास्त्री ने विधि विधान के साथ भूमि पूजन कराया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button