अंतराष्ट्रीयखेलप्रमुख ख़बरें

कगिसो रबाडा का टेस्ट क्रिकेट में कहर, डेल स्टेन के बाद ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे गेंदबाज

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड का घमंड तोड़ते हुए लॉर्ड्स में पारी और 12 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेहमान टीम तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। साउथ अफ्रीका की इस कामयाबी अहम योगदान तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का रहा जिन्होंने पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाएं। रबाडा को उनकी लाजवाब परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। रबाडा ने इन 7 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में रबाडा सबसे कम गेंदों में 250 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके आगे हमवतन डेल स्टेन ही हैं। कगिसो रबाडा ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 10,065 गेंदें फेंककर 250 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए पूर्व अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेड ने 9927 ही गेंदें ली थी। इस सूची में पाकिस्तान के वकार यूनिस 10,170 गेंदों के साथ तीसरे, एलन डोनाल्ड 11,559 के साथ चौथे और मैलकम मार्शल 11,690 के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

वहीं सबसे कम पारियों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो रबाडा संयुक्त रूप से 6ठें पायदान पर हैं। इस सूची में टॉप पर एलन डोनाल्ड और डेल स्टेन हैं जिन्होंने 90-90 पारियों में 250 विकेट चटकाए थे, वहीं रबाडा ने यह कारनामा करने के लिए 97 पारियां लीं।

सबसे कम पारियों में 250 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

90 – एलन डोनाल्ड
90 – डेल स्टेन
91 – वकार यूनुस
92 – डेनिस लिली
94 – इमरान खान
94 – इयान बॉथम
96 – रिचर्ड हैडली
97 – मैल्कम मार्शल
97 – कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा का टेस्ट करियर अभी तक शानदार रहा है। 53 मैचों की 97 पारियों में इस गेंदबाज ने 22.10 की औसत और 40.2 के स्ट्राइकरेट के साथ 250 विकेट चटकाए हैं। रबाडा इस दौरान 12 बार 5 विकेट हॉल तो 4 बार मैच में 10 विकेट चटका चुके हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button