खेल

पंजाब के कबड्डी कोच की फिलीपींस (Philippines)में गोली मारकर हत्या

मनीला : फिलीपींस (Philippines) की राजधानी मनीला में पंजाब के मोगा के एक कबड्डी कोच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मनीला में 43 वर्षीय गुरप्रीत सिंह गिंदरू की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर परिवार तक पहुंचने के बाद मंगलवार को मोगा जिले के निहाल सिंह वाला उपमंडल के पाखरवाड़ गांव में मातम छा गया.
गुरप्रीत सिंह चार साल पहले रोजी-रोटी कमाने फिलीपींस गए थे. बिजनेस के अलावा, वह मनीला में युवाओं को कब्डी की ट्रेनिंग भी दिया करते थे. मंगलवार को जब वह काम से घर लौटे, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांववालों ने इस बात की जानकारी दी.

परिजनों और ग्रामीणों ने मांग की कि सरकार उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए घर लाए. गुरप्रीत को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर सिर में गोली मारी है. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ साल पहले गुरप्रीत कनाडा चला गया था, जबकि उसकी पत्नी और बेटा फिलीपींस में रह रहे थे. कुछ सालों से वह भी फिलीपींस में शिफ्ट हो गया था. मोगा गांव में उनके माता-पिता और भाई घर वापस आ गए है
बता दें कि अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही इस कारण का पता लग पाया है कि आखिर कबड्डी कोच गुरप्रीत की गोली मारकर हत्या क्यों की गई है. फिलहाल, गांव वालों की मांग पर सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button