punjab

‘अपने लाभ के लिए पंजाबियों को बदनाम कर रहे जस्टिन ट्रूडो’, भारत-कनाडा विवाद में AAP आई आगे; शिअद-कांग्रेस की चुप्पी !

बठिंडा – : भारत-कनाडा के संबंधों में आई तल्खी को लेकर पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने चुप्पी तोड़ते हुए बेबाकी से अपनी बात रखी है। आप के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने राजनीतिक लाभ के लिए पंजाबियों को बदनाम कर रहे हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। एनआरआई सभा के पूर्व प्रधानों ने भी कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया है। दोनों देशों में बढ़ती तनातनी को शिअद के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए कुछ भी कहने से मना कर दिया।

                     भारत-कनाडा संबंधों में आई कड़वाहट पर आम आदमी पार्टी (आप) ने चुप्पी तोड़ी है। आप नेता दीपक बाली ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर पंजाबियों को बदनाम करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कनाडा पर भारत के खिलाफ गलत प्रचार करने का आरोप लगाया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button