क्षेत्राधिकारी भोगांव ने थाना विछवा का किया औचक निरीक्षण। थाने में वन रहे है मॉडल रूपी माल खाने का किया निरीक्षण !
बिछवा – सोमवार को क्षेत्राधिकारी भोगांव सुशील कुमार ने थाना पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया साथ ही पुलिस को जनता के प्रति मधुर संबंध रखने के साथ ही अनुशासन बना बना रहे इस बात की हिदायत दी। लंबित विवेचना को शीघ्र निपटाने के साथ ही भू माफियाओं पर कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को क्षेत्र अधिकारी भोगांव सुशील कुमार ने पहुंचकर विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया साथ ही एफ आई आर रजिस्टर के साथ एनसीआर रजिस्टर व विवेचना रजिस्टर को बारीकी से चेक किया। उन्होंने माल खाने का निरीक्षण किया थाने में वन रहे है महिला शौचालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया विवेचना कक्ष में ही विवेचना ना होने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
जल्द ही माल खाना वह मैस का होना है उद्घाटन
थाने के सभी उपनिरीक्षक ओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि जनता के बीच समुंदर मधुर रहे शादी अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे। साथी थाना के मुन्सियों को भी उन्होंने कड़ी चेतावनी दी कि जो भी छोटी-बड़ी तहरीर आये उसकी थानाध्यक्ष या उच्च अधिकारियों को जानकारी समय पर अवगत कराना भी सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने थाना बिछवा में वन रहा है ऊपर माल खाने के साथ ही नए मैस का भी निरीक्षण किया थाने में उपस्थित क्षेत्र के चौकीदारों से उन्होंने काफी देर तक वार्ता की।