main slide

अवर अभियंता ने बालिका इंटर कॉलेज की महिला शिक्षिका से की गाली गलौज

क़ुरावली,मंगलवार को विद्युत वसूली अभियान के दौरान अवर अभियंता द्वारा बालिका इंटर कॉलेज की महिला शिक्षिका से गाली गलौज की गई। घटना की तहरीर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा थाना में दी गई। उक्त घटना नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जिला मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुर्क करने के किये आदेश पारित
नगर के मौलाना अबुल कलाम आजाद बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जाजिब उमर ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया फिर दोपहर लगभग 12:00 बजे अवर अभियंता पंकज कनौजिया अपनी टीम के साथ विद्यालय परिसर में पहुंचे और वहां मौजूद महिला अध्यापिका से बकाया विद्युत बिल जमा करने को कहा। महिला अध्यापिका ने प्रधानाचार्य द्वारा बिल जमा करने को कहा गया अवर अभियंता ने लाइनमैन से विद्युत लाइन का कनेक्शन काटने को कहा महिला अध्यापिका ने प्रधानाचार्य के आने तक इंतजार करने को कहा। जिस पर जेई ने आग बबूला होते हुए महिला शिक्षिका से गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिससे महिला शिक्षिका शर्म के मारे रोने लगी। घटना की तहरीर थाना में दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ने पूर्व सैनिक बन्धुओं के साथ की बैठक
जे ई पंकज कनोजिया द्वारा अभद्रता आएदिन सुनने को मिलती रहती है जिसके खिलाफ पहले से ही चार तहरीर पुलिस में पेंडिंग पड़ी हुई है। इसकी मानो एक आदत सी बन गई है जहाँ भी जाता है गाली गलौच और बाइज़्ज़त करता है। विधुत विभाग की गरिमा को गिराने का मानो इसने ढेंका ले लिया हो। इस घटना को अघिकारियों के संज्ञान में दे दिया गया है देखना ये है कि इस पर क्या कार्यवाही की जाती है या लीपा पोती कर विभाग ये धब्बे छुपाने के कार्य करता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button