राज्य

जेपी नड्डा (JP Nadda’s)का कार्यकाल बढ़ाया गया, कब तक बने रहेंगे बीजेपी के अध्यक्ष?

नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda’s) के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि नड्डा के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया गया है। नड्डा की अध्यक्षता में ही लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा और जून 2024 तक जेपी नड्डा बीजेपी के अध्यक्ष रहेंगे। शाह ने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मोदी की लोकप्रियता को वोट में बदलने में नड्डा कामयाब रहे हैं। मन की बात को जन कार्यक्रम बनाने में बीजेपी कामयाब रही है। 2024 में 2019 से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे।

शाह ने कहा कि बीजेपी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने में नड्डा का योगदान अहम है। उनके नेतृत्व में बीजेपी ने कई चुनाव जीते। अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। नड्डा ने संगठन को मजबूत किया और उसके विस्तार में उनका योगदान बहुत बड़ा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button