पत्रकार का टेम्पू हुआ एक्सीडेंट चालक भगा कर ले गया टेम्पू
मैनपुरी,मैनपुरी के बरिष्ठ पत्रकार रामजी लाल गोस्वामी आज किसी शान्ति पाठ से वापस आते समय एक टेम्पू सख्या यू०पी०84A.T.1119 सामने से तेज रफ्तार से रॉन्ग साइटआ रहा था, उसने सीथा मैनपुरी के पत्रकार रामजी लाल गोस्वामी की वाइक में टक्कर मार दी, वाइक पर बैठे पत्रकार के गम्भीर चोटें आ गयी, इनका लम्बे समय तक अवरुद्ध होने की सम्भावना है उनके हाथ पैर काम नहीं कर रहे हैं, वहाँ मौजूद लोगों ने टेम्पू की फोटो खीच कर भेजी गई, पत्रकार सडक पर तडपते रहे कोई मदत में नहीं आया टेम्पू चालक तेज रफ्तार में भाग गया.
श्रीमद्भागवत के पांचवे दिन कथावाचिका रश्मी शास्त्री ने कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया
आपको बता दे कि श्री रामजी लाल गोस्वामी भारतीय मीडिया परिषद के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष है, और आल इंडिया रिपोर्टर के, पूर्व में जिलाध्यक्ष, तथा आगरा मण्डल के अध्यक्ष रामजी रह चुके हैं, इस लिए समूचे मीडिया कर्मियों का श्री गोस्वामी जी को देखने का ताता शुरू हो गया है,जिला से लेकर प्रदेश के सभी पत्रकारकारो की मांग है, कि टेम्पू चालक को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजे और टेम्पू को ले हिरासत में ले, आवश्यक कार्यवाही करे, यदि कार्यवाही नहीं होती है तो विशेष आन्दोलन करने पर होगे बाध्य, इसलिए समय रहते कार्यवाही करे, एसपी मैनपुरी|