राज्य

पत्रकार मो0 आसिफ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

विचार सूचक
संवाददाता विपिन द्विवेदी,फतेहपुर:जनपद फतेहपुर में मीडिया जगत में अपना नाम बनाए रखने वाले तथा जाने-माने पत्रकार मो0 आसिफ आज 05 मई दिन रविवार को सुबह करीब 11:00 बजे ज्वालागंज बस स्टॉप के पास स्थित कांग्रेस के पार्टी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस में शामिल हुए। वही आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने अपनी उपस्थिति में मो0आसिफ को कांग्रेस मे शामिल किया वहीं जिला महामंत्री पुत्तन मिश्रा,शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा जिला महासचिव संगठन भी मौके पर रहे तथा उनके साथियों को फूल माला एवं पार्टी का पटका पहनाकर अपने पार्टी में शामिल किया।पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को अध्यक्ष ने बधाई दी तथा पार्टी की गरिमा बनाए रखते हुए कार्य करने के लिए कहा।जहां मो0 आसिफ ने बताया कि उनकी राजनीति की शुरुआत छात्र संघ राजनीति से हुई थी एवं पार्टी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही कार्य करने के लिए कहा। वहीं इस मौके पर ओमप्रकाश गिहार,हाफिज शाहिद रजा फतेहपुरी एहसान खान,मो0 मोबीन,सोनू हुसैन,रमजान अहमद,हाफिज अब्दुल्ला,सानू हुसैन, मोबीन खान,जावेद खान, नौशाद खान,मो0 जीशान मो0अलीक मो0 जावेद, मो0 इस्माइल, संतोष सिंह अमित सिंह एवं पूर्व प्रत्याशी बिंदकी विधानसभा अभिमन्यु सिंह तथा वकील कुरैशी सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button