uncategrized

एआरटीओ और एआरएम की संयुक्त टीम ने चारबाग़ में छापामार कर डग्गामार बसों सहित वैन को किया सीज़ लखनऊ !

लखनऊ – डग्गामार बसों के संचालन पर रोक लगाने की दिशा में आज सुबह एआरएम प्रशांत दीक्षित व एआरटीओ मनोज भारद्वाज की संयुक्त ने नाका पुलिस को साथ लेकर चारबाग़ रेलवे स्टेशन के सामने छापामार कर विभिन्न स्थानों के लिए संचालित होने वाली चार डग्गामार बसों सहित एक मारुति वैन को सीज़ कर दिया ! ज्ञात हो कि इन वाहनों के संचालब होने की सूचना काफी दिनों से लगातार अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी ! उसी आधार पर आज सुबह इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया ! वैसे इन वाहनों के अतिरिक्त भी प्रयागराज, कानपुर, बाराबंकी, सीतापुर मार्गो पर भी इस तरह के अवैध वाहन धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button