भारत और फ्रांस की एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास
जोधपुर । इंडियन (maneuver) एयरफोर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर संयुक्त युद्धाभ्यास शेयर की। युद्धाभ्यास की रणनीति तैयार होने के बाद रूम में जल्दी दोनों टीमें के पायलट एयरबोर्न होने के लिए विमानों में सवार हुए। राफेल, सुखोई और तेजस तीनों फाइटर (maneuver) प्लेन दोनों टीमों ने हवा से हवा में एक-दूसरे के विमान पर डमी मिसाइल्स दागी।
हमलावर टीम को इन मिसाइल के हमलों को विफल करते हुए आगे बढ़ना होता है। भारत के अधिकांश फाइटर जेट में मिड एयर रीफ्यूलिंग की सुविधा है। फ्रांस से राफेल बगैर कहीं ठहरे भारत पहुंचे थे। रास्ते में कतर के टैंकर ने हवा में ही उनको रीफ्यूल किया था तेल टैंकर व फाइटर जेट दो बिल्कुल अलग किस्म के प्लेन होते है।
तेल लेने के लिए फाइटर टैंकर से सौ फीट या इससे कुछ कम की दूरी को सबसे पहले मेंटेन करते हुए उसकी गति के समान गति पर आता है। 2014 में भारत-फ्रांस वायुसेना के संयुक्त युद्धाभ्यास गरूड़ में राफेल जोधपुर में अपनी ताकत दर्शा चुका है। उस समय राफेल और सुखोई के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था।