लैरी द कैट को फेयरवेल स्पीच में जॉनसन ने याद किया

लंदन । लंदन. बोरिस (Farewell Speech): जॉनसन मंगलवार को बतौर प्रधानमंत्री आखिरी बार 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बाहर निकले। ये ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर का ऑफिशियल रेसीडेंस है। जॉनसन के निकलने के कुछ ही देर बाद एक काले और सफेद रंग की बिल्ली (Farewell Speech): यहां नजर आई। वो डाउनिंग स्ट्रीट के मेन गेट पर जाकर बैठ गई। अगस्त में एक इवेंट के दौरान लिज ट्रस ने लैरी की तारीफ की थी।
उन्होंने कहा था- लैरी के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं, वह अक्सर मेरा पक्ष लेती है। जॉनसन ने फेयरवेल स्पीच में लैरी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शुरू में उसके डॉग डिलियन और लैरी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे, लेकिन वह बाद में ठीक हो गए। मुझे लगता है कि मैं उसके सबसे पसंदीदा कैबिनेट मिनिस्टर्स में से एक हूं। ट्रस ने चुनाव प्रचार में कहा था- डाउनिंग स्ट्रीट में लैरी के लिए महफूज जगह है।
अब चौथे PM के तौर पर लिज ट्रस यहां आ रही हैं। लैरी को उनका भी इंतजार है। लैरी को कैबिनेट ऑफिस की चीफ माउसर कहा जाता है। दरअसल, 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहने वाली बिल्ली को चीफ माउसर कहा जाता है। हालांकि, यह कोई ऑफिशियल टाईटल नहीं है। प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के बच्चों के लिए बतौर पालतू बिल्ली रख लिया गया था।
कुछ साल में ही लैरी को चीफ माउजर बनाया गया। गवर्नमेंट ऑफ ब्रिटेन की वेबसाइट के मुताबिक लैरी की ड्यूटी यहां आने वाले गेस्ट्स से मिलना है। लैरी की देखभाल सरकारी फंड्स से होती है। इसका नाम ‘लैरी द कैट’ है। लैरी प्रधानमंत्री आवास डाउनिंग स्ट्रीट की स्थाई निवासी है। 15 साल की बिल्ली इस डाउनिंग स्ट्रीट में अब तक तीन प्रधानमंत्री देख चुकी है।