जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट अपनी ओटीटी रिलीज को तैयार, 9 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी फिल्म

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट को होली के दिन यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी।अब द डिप्लोमैट अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। आइए जानें आप यह फिल्म ओटीटी पर कहां और कब देख सकते हैं।

द डिप्लोमैट का प्रीमियर 9 मई, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये था। द डिप्लोमैट का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। जॉन ने फिल्म का नाम भूषण कुमार के साथ किया है। इस फिल्म में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है। द डिप्लोमैट की कहानी भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार जॉन ने निभाया है। दरअसल, दिल्ली की रहने वाली उज्मा अहमद की दोस्ती ऑनलाइन पाकिस्तानी शख्स से होती है, जिसके बाद वो उससे मिलने पाकिस्तान चली जाती है। वहां वो शख्स उज्मा से जबरदस्ती शादी कर उसे कैद रखता है। तब जेपी सिंह से उसकी मुलाकात होती है, जो उसे पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए अपनी जी-जान लगा देते हैं।