जो रूट बने टीम इंडिया के लिए सिरदर्द( इंडिया)

भारत और इंग्लैंड: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है. रांची में चौथा टेस्ट मैच जीतते ही भारत सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगा. भारतीय टीम की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज सील करने पर है. भारत ( इंडिया) अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहता है तो उसके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. यह भारत की अपने ही घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी.
प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं:
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
90 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 302/7
90 ओवर का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट गंवाकर 302 रन बनाए हैं. ऑली रॉबिन्सन (31 रन) और जो रूट (106 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अभी तक 3 विकेट झटके हैं. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला है.
इंग्लैंड के पांच विकेट 112 रन पर गिर गए थे
बिहार के रहने वाले 27 साल के आकाश दीप बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने पहले घंटे में ही गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराके इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले सीजन में इंग्लैंड के पांच विकेट 112 रन पर गिर गए थे.
: जो रूट ने बढ़ाई भारत की टेंशन
भारत को आकाश दीप के रूप में एक शानदार तेज गेंदबाज मिल गया लेकिन जो रूट ने शतक जमाकर अकेले दम पर इंग्लैंड को संकट से निकालते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 302 रन तक पहुंचाया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रूट 226 गेंद में 106 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके साथ ओली रॉबिनसन ने 26 रन बना लिए हैं. दोनों ने इंग्लैंड को आकाश दीप के दिए शुरुआती झटकों से निकाला.